Chaibasa News : खूंटी के लोक कलाकार सुखराम को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार
नयी दिल्ली स्थित डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बड़बिल.
ओडिशा राज्य के पांच व झारखंड से एक कलाकार को उनके कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कलाकारों को यह पुरस्कार नयी दिल्ली स्थित डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर सभागार में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया. सम्मान समारोह का आयोजन भारत सरकार की कल्चर मंत्रालय की संगीत नाटक एकेडमी द्वारा किया गया. समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित कुल 82 कलाकारों को सम्मानित किया गया.जानकारी के अनुसार, झारखंड के खूंटी क्षेत्र निवासी सुखराम पाहन को लोक कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पाहन को पुरस्कार मिलने पर ऑल इंडिया आदिवासी कम्यूनिटी के महासचिव जगन्नाथ टूटी ने कहा कि सुखराम पाहन को सम्मान मिलना पूरे मुंडा समाज को सम्मान देने की तरह है. हर क्षेत्र में आदिवासियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.ओडिशा से इन्हें किया गया सम्मानित
ओडिशा राज्य से गंजाम जिला के दिगापहांडी निवासी आलोक बीशोई को फ्लॉक डांस व संगीत में वर्ष 2023 के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन में, भुवनेश्वर निवासी देवाशीष पटनायक को वर्ष 2023 में ओडिसी नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, गंजाम निवासी लक्ष्मीनारायण जेना को कथक नृत्य में वर्ष 2023 के लिए व वर्ष 2022 में भुवनेश्वर की ओडिसी कलाकार अरूपा गायत्री पांडा और मयूरभंज जिला निवासी छऊ कलाकार प्रद्युम्न कुमार महंतो को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है