Chaibasa News : मलेरिया, फाइलेरिया व डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक करें
चाईबासा : वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
चाईबासा.सदर अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी व जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया की संयुक्त अध्यक्षता में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सिविल सर्जन ने कहा कि वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. अंतर विभागीय समन्वय के साथ लोगों को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जेई के प्रति जागरूक करते हुए सभी सहिया, एएनएम व एमपीडब्ल्यू को ग्राम स्तर पर त्वरित जांच और उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करने, लोगों को बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करने, झाड़-फूंक से दूर रहने को जागरूक करने की सलाह दी गयी. बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भीबीडी प्रभारी एमटीएस, निगरानी निरीक्षक, प्रभारी एमपीडब्ल्यू , जिला भीबीडी सलाहकार, एफएलए, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है