Loading election data...

Chaibasa News : ओवरलोड छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलटा, डेढ़ दर्जन लोग घायल, एक गंभीर

चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग के तुइबीर चौक पर हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:43 PM

-13 नवंबर को वोटिंग के लिए लौट रहे थे गांव, मौके से चालक फरार

चाईबासा.

चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के तुइबीर स्थित चौक पर क्षमता से अधिक सवारियों से भरा छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार 17 से अधिक लोग घायल हो गये. इस हादसे से एक महिला यात्री उर्मिला बिरुवा (36) की स्थिति गंभीर है. सभी यात्रियों के सिर, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. घायलों को मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने घटना स्थल से उपचार करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना मंगलवार दिन के करीब डेढ़ बजे की है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग चाईबासा से एक छोटा हाथी वाहन से सवार होकर घर जा रहे थे. जानकारी मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और वाहन के अंदर फंसे लोगों को वाहन से निकाला. लोगों ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया. 13 नवंबर को वोट देने के लिए सभी लोग गांव लौट रहे थे.

ये लोग हुए घायल

घायल होनेवालों में मंझारी थाना क्षेत्र के बुटका लगड़ा गांव निवासी उर्मिला बिरुवा (36), उनका चार साल का बेटा संजीत बिरुवा, बमेहुटुब गांव निवासी उदय सवैंया, मोटाय हेंब्रम, खड़िया सिंदरी गांव निवासी शिव शंकर मुंडा, कन्हाई पूरती, बुनुमलता निवासी प्रेमवती गोप, ओडिशा के जामदा गांव निवासी बाड़ेय बुड़ा, अर्जुन महाकुड़, ओडिशा के झारकंणी निवासी मंगल मुर्मू, तांतनगर के तुईबाना गांव निवासी चोकरी पूरती, सासे गांव निवासी गेंटेया बोदरा, दुर्गा बिरुली, मंझारी थाना क्षेत्र के ससंगपता गांव निवासी बुद्धदेव सावैंया व बीचागुटु गांव निवासी कैरा सावैंया, खड़िया सिंदरी गांव निवासी माधो तुबिड आदि शामिल हैं. इस हादसे में उर्मिला बिरुवा की हालत गंभीर है.

चालक तेजी व लापरवाही से चला रहा था वाहन : यात्री

घायलों ने बताया कि चालक काफी तेजी व लापरवाही से चला रहा था. चालक को धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुना. विधानसभा चुनाव होने के कारण वाहनों का परिचालन कम होने पर चालक के द्वारा यात्रियों को बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भर दिया था. कुछ सवारी छत के ऊपर बैठे थे. यात्रियों में कुछ यात्री चेन्नई, गुजरात व बोकारो आदि जगह मजदूरी करने गये थे, जो वोट देने लौटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version