Chaibasa News : झारखंड अंडर-16 टीम के कप्तान बने चाईबासा के साकेत
विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच दो दिसंबर से विजयवाड़ा में खेले जाएंगे
चाईबासा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 6 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-16 टीम की घोषणा हो गयी है. चाईबासा के साकेत कुमार सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का एक पखवाड़ा तक रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कैंप व अभ्यास मैच खेलना होगा. इसके बाद झारखंड की टीम विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो गयी. विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश की अंडर -16 टीम के साथ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. विशाखापत्तनम से झारखंड की टीम 2 दिसंबर को प्रतियोगिता के लिए विजयवाड़ा रवाना होगी. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में झारखंड को लीग राउंड में कुल पांच मैच खेलने हैं. ये सभी मैच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में खेले जाएंगे.झारखंड अंडर-16 टीम के मैच
6-8 दिसंबर : झारखंड बनाम राजस्थान11-13 दिसंबर : झारखंड बनाम कर्नाटक
17-19 दिसंबर : झारखंड बनाम उत्तराखंड22-24 दिसंबर : झारखंड बनाम विदर्भ28-30 दिसंबर : झारखंड बनाम जम्मू कश्मीर
झारखंड टीम :
साकेत कुमार सिंह (कप्तान), अर्जुन प्रियदर्शी (उप कप्तान), सिद्धार्थ सिन्हा (विकेटकीपर), नैतिक राज, तन्मय कुमार, तौहिद अयान, मनमीत सागर, आयुष कुमार, राजवीर कुंडू, आयुष खरे, स्वरित सिंह, धीरज कुमार, समीर कुमार पांडेय, चैतन्य तिवारी, जीवन पटेल, सुशांत कुमार व प्रियांशु रंजन शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है