नवनिर्मित नाली तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, काटा बवाल

तांतनगर प्रखंड में बिना सूचना के नाली तोड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश है

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:43 AM
an image

तांतनगर

. तांतनगर प्रखंड की कोकचो पंचायत अंतर्गत कोकचो में जिला प्रशासन को सूचना दिये बिना नाली को जेसीबी मशीन से तोड़ दी गयी. इससे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश है. नाली निर्माण 2023-24 में ही लाखों रुपये की लागत से बनायी गयी थी. प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नाली तकनीकी रूप से फाइनल भी नहीं हुई है. यदि सामाजिक अंकेक्षण होगी, तो पंचायत प्रतिनिधि फंस सकते हैं. दरअसल, कोकचो में विभिन्न स्थानों पर पेयजलापूर्ति विभाग से पाइपलाइन बिछाने के लिए नाली खोदी जा रही है. मुख्य सड़क किनारे पंचायत समिति मद से बनी पक्की नाली को जेसीबी मशीन से खोद कर तोड़ दी गयी. नाली तोड़े जाने की जानकारी मिलने पर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. नाली तोड़े जाने के बाद से खुदाई में लगी जेसीबी चालक कार्य को बंद कर फरार हो गया. नाली तोड़ देने से गंदा पानी जमा हो गया है. गंदे पानी की बदबू से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने पेयजलापूर्ति विभाग व मशीन चालक पर कार्रवाई की मांग की है.

कोट:

कोकचो में मुख्य सड़क किनारे वर्ष 2023-24 में पंचायत समिति मद से नाली बनायी गयी थी. योजना तकनीकी रूप से फाइनल भी नहीं हुई है. सामाजिक अंकेक्षण होगी, तो समिति को दिक्कतें आ सकती हैं. तोड़ने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए.

– महेंद्र कालुंडिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत कोकचो

नाली तकनीकी रूप से फाइनल भी नहीं हुई है, तोड़े जाने से न सिर्फ पब्लिक को बल्कि फाइल क्लोज में भी दिक्कतें आ सकती हैं. विभाग पुनः नाली को बनवाये. ऐसा नहीं करने पर विभाग पर केस करेंगे.

-चांदमनी सिरका, प्रमुख प्रखंड तांतनगरकोकचो में नाली को तोड़े जाने की स्वीकृति नहीं दी गयी है. अगर ऐसा हुआ है तो विभाग उसका निर्माण करायेगा. यदि विभाग नहीं बनवाता है, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

-पवन आशीष लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी तांतनगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version