19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : ”हमारा बूथ उमवि पेटीपेटी में रखा जाये, वरना हम वोट नहीं करेंगे”

चाईबासा. पांच गांवों के ग्रामीणों ने सभा कर डीसी को पत्र सौंपा

– कहा : लोकसभा चुनाव में बी मांग की गयी थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया

चाईबासा.

चाईबासा के सदर विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 76 उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेटीपेटी में मतदान करने के लिए पांच गांवों के ग्रामीण व मुंडा ने शनिवार को ग्राम सभा की. इसके बाद उपायुक्त को पत्र भेजा. पत्र में कहा गया कि पिछले लोकसभा चुनाव में पेटीपेटी में ही कराने के लिए निवेदन किया था, लेकिन प्रशासन ने गाड़ी की व्यवस्था करने की बात कही थी. लोकसभा चुनाव में बरकेला में मतदान कराया गया था, जिसकी दूरी 10-12 किलोमीटर है. इसमें आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हुईं. वहीं, गाड़ी की व्यवस्था करने के बाद भी गांव वापस लौटने के समय मुख्य सड़क पर छोड़ दिया जाता है, जिससे वृद्धा को काफी दिक्कतें हुईं. इसी के आधार पर ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर पेटापेटी बूथ पर ही मतदान कराने के लिए डीसी को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि मतदान करने कोई भी बरकेला जाने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन मतदाताओं की परेशानियों को दूर नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन को हमारी मांगों पर ध्यान देना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें