वनपोसैता में ग्रामीणों ने बैठक की, कहा- नहीं करेंगे मतदान
ग्रामीणों ने वनपौसेता से गनमोर मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग की
प्रतिनिधि, मनोहरपुर गोइलकेरा के वन पोसैता गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की. इसमें वनपोसैता से गनमोर मंदिर तक सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराजगी जाहिर की गयी. ग्रामीणों ने बैठक में कहा कि आजादी के बाद से आज तक यहां पक्की सड़क नहीं बनी. कहा कि यह कच्ची सड़क कई गांवों को पोसैता स्टेशन से जोड़ती है. किसी भी नेता ने सड़क निर्माण को लेकर पहल नहीं की. बरसात में सड़क कीचड़मय हो जाती है. इससे ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे लगाये. मौके पर मुंडा जगरनाथ भूमिज, युगल किशोर महतो, नटवर सरदार, तरुण महतो, याकुब नाग, नुने हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है