Jharkhand Naxal News: कोल्हान के जंगल में अपने अस्तित्व बचाने की आखिरी लड़ाई लड़ रहे नक्सली अब ग्रामीणों को टारगेट करने के फिराक में हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो प्रखंड के करीब 58 लोगों को भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हिट लिस्ट में रखा है. नक्सलियों को संदेह है कि ये सभी लोग उनके खिलाफ पुलिस को मदद कर रहे हैं. दिसंबर, 2022 में पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली डायरी में हिट लिस्ट का जिक्र है. इसको लेकर टोंटो के कई युवकों ने पलायन कर लिया है. इनमें भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व मुखिया, एक मानकी सहित पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक नक्सलियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पुलिस ने ऐसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
टोंटो के केंजरा और आसपास के गांवों में नक्सली गतिविधि से ग्रामीण डरे-सहमे
भाजपा कोर कमेटी और विधानसभा प्रवास समिति के एक सदस्य ने बताया कि इस लिस्ट में वैसे लोग भी हैं, जो वर्ष 2005 से शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं. पिछले दिनों टोंटो के केंजरा व आसपास के गांवों में नक्सलियों की गतिविधि देखी गयी है. इससे ग्रामीण डरे सहमे हैं. मालूम हो कि रेंगड़ा, रेंगड़ाहातु , सारजोमबुकु, मुरुमबुरा व पातातोरोब आदि क्षेत्रों में माओवादियों की गतिविधि वर्ष 2000 से है. फिलहाल रेंगड़ा, लुइया, पटातोरोब, सरजोमहातु, टउनबेड़ा, रुतागुटू, बोरोये, बुडू-बांकी से नक्सली गतिविधि की चर्चा रहती है.
वर्षों बाद नक्सलियों के साथ देखे गये बच्चे
पूर्व में टोंटो के एक युवक को नक्सली संगठन में शामिल होने पर पुलिस ने जेल भेजा था. फिलहाल वह जेल से छूटने के बाद गांव में है. वर्ष 2014 के बाद कुछ वर्षों तक नक्सलियों की गतिविधियां थोड़ी कम थीं. वर्ष 2015 के बाद नक्सलियों के कैंप में गांव के दो बच्चे मौजूद थे. रोजाना पीटी परेड सहित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते थे. अब फिर इसकी चर्चा है कि कुछ बच्चे नक्सलियों के साथ देखे गये है.
Also Read: Jharkhand Naxal News: पलामू में नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर कई वाहनों में लगायी आग
नक्सलियों से मिली डायरी में खुलासा : डीआईजी
इस संबंध में डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक डायरी मिली थी. इसमें कुछ लोगों के खिलाफ फरमान जारी किया गया था. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कारण नक्सली अब अपने अस्तित्व बचाने में जुटे हैं.