Chaibasa News : कम मजदूरी व मशीन से काम का ग्रामीणों ने किया विरोध, काम बंद कराया

नोवामुंडी प्रखंड के लखनसाई, कुदापी होते हुए दुधबिला तक बन रही है सड़क, ग्रामीणों ने संवेदक पर काम में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:05 AM

नोवामुंडी. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मजदूरों की शिकायत पर कार्यस्थल पर निर्माण कार्य देखने पहुंचे. नोवामुंडी प्रखंड के लखनसाई, कुदापी होते हुए दुधबिला चौक तक 6 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को 350 रुपये मजदूरी भुगतान की बात कही जा रही है, जबकि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 422 रुपये लागू है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के साथ बकाया मजदूरी भी नहीं मिली है. वहीं कुदापी आसपास के इलाके में मात्र 3 इंच की ढलाई की गयी है, यहां जांच का विषय है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि मिक्सर मशीन से काम किये जाने से मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता. मशीन से काम को बंद कराने, मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने व ढलाई कार्य की जांच होने तक ग्रामीण मजदूरों ने काम को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया जिसका प्रतिलिपि मुख्यमंत्री,हेमंत सोरेन को भी भेजी गयी है. इसके अतिरिक्त श्रमायुक्त व उपायुक्त को भी प्रतिलिपि दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version