सोनुआ. सोनुआ थाना के महुलडीहा गांव के टीनु उर्फ तरुण महतो की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को महुलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोनुआ थाना का घेराव किया. इस दौरान परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. मौके पर ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए एसपी कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी. इसके बाद सोनुआ थाना प्रभारी संजय नायक ने ग्रामीणों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों से इस काम में सहयोग करने की अपील की. वहीं थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये.
सगे भाई पर तीन साथियों के साथ हत्या करने का आरोप
मालूम रहे कि 28 नवंबर को महुलडीहा के युवक तरुण महतो उर्फ टीनु की हत्या उसके सगे भाई सागर उर्फ पिंटू महतो ने पैसों के विवाद में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 04 दिसम्बर को मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पर हत्या का मुख्य आरोपी सागर उर्फ पिंटू महतो और अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने विगत 09 दिसंबर को भी थाने आकर उसकी गिरफ्तारी की मांग उठायी थी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोबारा थाना आकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम देते हुए एसपी कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है