11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सीमांकन को पहुंचे अमीन को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, खाते से छेड़छाड़ का आरोप

गुवा : पुलिस व ग्रामीण मुंडा के समझाने पर माने ग्रामीण

गुवा.नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा ओपी के बोकना गांव के ग्रामीण गुरुवार को जमीन की मापी को पहुंचे नोवामुंडी अंचल के अमीन को देखते ही भड़क गये.अमीन को घंटे भर बंधक बनाकर रखा. इस दौरान दर्जनों रैयतों ने अपने पारंपरिक हथियार के साथ कार्य का विरोध किया.घटना की जानकारी मिलते ही बड़ाजामदा ओपी पुलिस व ग्रामीण मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद अमीन को ग्रामीण रैयतों ने छोड़ा. इस संबंध में नोवामुंडी के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बोकना गांव स्थित जमीन से संबंधित लिखित जानकारी ग्रामीणों ने दी है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध को लेकर सौंपा था ज्ञापन

जानकारी के अनुसार, नोवामुंडी अंचल अधिकारी ने भूमि के ऑनलाइन सीमांकन का निर्देश दिया था. ग्रामीणों ने इस संबंध में 15 जनवरी को नोवामुंडी अंचल कार्यालय में लिखित सूचना देकर इस खाते के साथ छेड़छाड़ नहीं करने व ऑनलाइन सीमांकन नहीं कराने के लिए लिखित आवेदन दिया था. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि की विवरणी ही गलत कर दी गयी है. बोकना मौजा के खाता की भूमि 6 रैयतों के नाम हैं. जिसमें पहला दासो हो (पिता कान्डे हो निज ग्राम), दूसरा कान्डे हो (पिता मागेया हो), तीसरा डुका हो (पिता उदिया हो), चौथा कोलाय हो, निरमल हो, मछु हो (पिता गुनिया हो), पांचवां सोमा हो (पिता गुलिया हो), छठा गारदी हो, डोडो हो व मागेया हो (पिता बामिया हो निज ग्राम) शामिल हैं. जिन्होंने जमीन के ऑनलाइन सीमांकन का विरोध किया है.

खाता संख्या में किया गया उलटफेर : रैयत

रैयतों का कहना है कि खाता संख्या में उलट-पलट कर इसे शिवान्स स्टील प्रा. लिमिटेड पिता विकास कुमार सिन्हा किया गया है. जिसका वे विरोध करते हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त जमीन के वंशज परिवार के लोग आक्रोशित हैं. ऐसे में विधि व्यवस्था खराब होने की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें