चक्रधरपुर.चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो कुदलीबाड़ी में खलिहान में रखे धान के गट्ठर में अचानक आग लग गयी, जिससे तीन किसानों को हजारों रुपये की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार, कुदलीबाड़ी निवासी किसान लोंबा हांसदा, तीरबाबू हांसदा और बिशू हांसदा बुधवार को धान काटने को लेकर खेत में गये थे. तभी दोपहर करीबन एक बजे खलिहान में रखे धान के लॉट में आग लग गयी. हालांकि कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने नजदीक स्थित संजय नदी से पानी लाकर आग को बुझायी. किसानों ने बताया कि खलिहान में करीबन आठ ट्रैक्टर धान बंडल रखा गया था. इधर, सूचना पर अंचलाधिकारी घनेंद्र कुमार नामक और राजस्व उप निरीक्षक लखिंद्र माझी ने घटनास्थल की फोटोग्राफी की. वहीं, किसानों को आवेदन के साथ जरूरत के कागजात जमा करने को कहा. पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है