Chaibasa News : हरिजन बस्ती की जलमीनार गिरी, दो लोग घायल

चक्रधरपुर. जलमीनार गिरने से 50 परिवार के समक्ष पेयजल संकट

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:01 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हरिजन बस्ती में लगी 1000 लीटर की सोलर जलमीनार अचानक गिर गयी. जलमीनार गिरने से पानी भर रही एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. दोनों का प्राथमिक उपचार चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

जानकारी के मुताबिक हरिजनबस्ती में करीब 8 वर्ष पहले नगर परिषद की ओर से सोलर जलमीनार लगायी गयी थी, देखरेख के अभाव में जलमीनार में लगे एंगल में जंग लग गया. इसकी शिकायत नगर परिषद से बार-बार करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस कारण शुक्रवार की सुबह अचानक जलमीनार गिर गयी. जलमीनार गिरने से रुक्मणी मुखी व बजरंग मुखी घायल हो गये. जलमीनार में लगा सिंटेक्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जलमीनार क्षतिग्रस्त होने से 50 परिवार के समक्ष पेयजल संकट हो गयी है.

शिकायत के बाद भी नगर परिषद ने मरम्मत नहीं करायी

जलमीनार गिरने से हरिजन बस्ती में निवास करने वाले करीब 50 परिवार के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. हरिजन बस्ती के निवासियों ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में क्षतिग्रस्त जलमीनार की मरम्मति को लेकर कई बार शिकायत की गयी, पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.

वार्ड वासियों ने जलमीनार नगर परिषद से जलमीनार क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की थी. इसके बाद कार्यालय के कर्मचारी कई बार जलमीनार की तस्वीर लेकर मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद भी समय पर मरम्मत नहीं करायी गयी. इस कारण जलमीनार गिर गयी. जलमीनार गिरने से 50 से अधिक परिवार के समक्ष पेयजल जलसंकट उत्पन्न हो गयी है. – विवेक कुमार, बस्ती वासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version