Chaibasa News : शहरी व ग्रामीण इलाकों में मौसम हुआ होलियाना
चाईबासा : रंग-बिरंगे मुखौटे, नये मॉडल की पिचकारी व अबीर-गुलाल से पटा बाजार

चाईबासा.रंगों के त्योहार होली को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में पूरा मौसम होलियाना हो गया है. होली को लेकर बाजार की दुकानें रंग व पिचकारियों से सज गयी हैं. रंग-बिरंगे मुखौटे, नये मॉडल की पिचकारी, अबीर-गुलाल, रंग के अलावा विभिन्न तरह के फूलों से निर्मित हर्बल अबीर गुलाल की दुकानें सजी हैं. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सामान की खरीदारी करते देखे गये.
वहीं, चाईबासा के सदर बाजार व जेल रोड के दुकानों में पटाखा, अबीर-गुलाल, पिचकारी व होली की सामग्री की दुकानें सजी हैं. बाजार में 10 रुपये लेकर डेढ़ रुपये किलो हर्बल रंग की बिक्री की जा रही है. वहीं, पिचकारी भी खूब बिक्री हो रही है. बाजार में लोग अपनी और अपने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए केमिकल युक्त रंग, अबीर और गुलाल खरीदने से परहेज कर रहे हैं. महिलाएं भी घरों में नये-नये पकवान तैयार करने में जुट गयी हैं.रात को होलिका दहन व रंगोत्सव 15 को
इस वर्ष रंगों का त्योहार होली 15 मार्च को मनाया जायेगा. पुजारियों ने बताया कि गुरुवार की रात 10.39 बजे के बाद होलिका दहन का मुहूर्त है. शुक्रवार को दोपहर तक पूर्णिमा रहेगी. उस दिन चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनायी जायेगी. ऐसी स्थिति में आमजनों के लिए 15 मार्च को होली मनाना शुभ होगा. शहर के टुंगरी स्थिति शंभू मंदिर स्थित मैदान में होलिका दहन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मारवाड़ी समाज लकड़ी नहीं, गोबर के कंडों से होलिका दहन की परंपरा को आज भी कायम रखे हुए हैं. गुरुवार को समाज के लोगों ने होलिका दहन स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है