Chaibasa News ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम बना ओवरऑल चैंपियन

जिले के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीते, इसमें 15 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य शामिल है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:03 AM

चक्रधरपुर. 24वीं झारखंड राज्य सीनियर एवं 9 वीं राज्य कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक जीते. इसमें 15 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है. यह प्रतियोगिता 18 व 19 जनवरी को जमशेदपुर के राजस्थान भवन में झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन व पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दोनों श्रेणियों क्योरोगी व पुमसे में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा. पुमसे में ओवरऑल चैंपियनशिप जीतना जिले के लिए गर्व की बात है. यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, कोच के समर्पण और टीम वर्क का परिणाम है. पुमसे श्रेणी में पश्चिम सिंहभूम ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 28 से 31 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

स्वर्ण पदक विजेता

याना सोय, पूनम सोय, सुनिता बोबोंगा, नूतन गागराई, प्रिती लोहार, अनुप्रिया बोदरा, अकृति पूरती, नुपूर सवैया, सक्षम कुमार, यशनील सुंडी, शिखा मुंडा, संजना कुरली, ओम कुमार, अंशुमन बानरा और ग्रेसी जामुदा

रजत पदक विजेता

अनुष्का मुंडरी, चंचल सोय, वैष्णवी कुमारी, सुनहली कुमारी, ब्रतिन दत्ता, अर्जुन गागराई और अंकिता कुमारी

कांस्य पदक विजेता

सुनिता बोबोंगा, सुशील सुंडी और यथार्थ कच्छप, आलोक महतो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version