15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में ग्रीष्म लागुरी, तरुण व आयन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेकेएआइ झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज सिंह की देखरेख में संचालित की गयी.

जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के तत्वावधान में रविवार को संत जेवियर कल्याण केंद्र में सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा हुई. ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रीष्म लागुरी, तरुण बोबोंगा एवं आयन तियु ने किया. ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी. बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेकेएआइ झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज सिंह की देखरेख में संचालित की गयी. परीक्षा को सफल बनाने में सेंपाई निरंजन दास, सेंपाई ऋतिक देवगम एवं सेंपाई अंशु विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में 20 कराटेकारों ने भाग लिया.

कराटे ग्रेडिंग परीक्षा के परिणाम

  • तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट : अन्या मिंज, श्रेष्ठा बुधिया, अंश मछुवा, ग्रीष्म लागुरी, प्रियंका कारवा, भूमिका बिरुली, विभोर कुमार, सौरभ बिरुली, तरुण बोबोंगा, नीरल हेंब्रम, आदित्य महतो, अमन बारी सफल रहे.

  • द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट : जीशान अली सिद्दीकी, दीप नंदी, सेलाई सुंडी, समर सिंह कुंटिया, सीरिया लागुरी, आयन तियु एवं प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट में मिशिका अमित ने शानदार प्रदर्शन किया.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : नक्सली घटना के बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से एक्शन में रेल पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें