20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम ने आठ पदक पर कब्जा जमाया

रांची के खेल गांव में सब जूनियर ऑल स्टाइल स्टेट कराटे चैंपियनशिप आयोजित

चाईबासा.रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित बालक-बालिका सब जूनियर ऑल स्टाइल स्टेट कराटे चैंपियनशिप के प्रथम दिन पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराटेकारों ने उम्मा प्रदर्शन किया. कराटेकारों ने आठ पदक झटके, जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल है. सभी प्रतिभागियों को स्पोट् र्स कराटा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष शिहान मानस सिन्हा ने पदक प्रदान किया. स्पोट् र्स कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में 11 वर्ष, 12 वर्ष व 13 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का काता एवं वजन के अनुसार कुमीते इवेंट आयोजित किया गया. शनिवार को पहले दिन पश्चिमी सिंहभूम के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदकों पर कब्जा जमाया.

पदक प्राप्त करने वाले कराटेकार

11 वर्ष के बालक वर्ग में प्रजीत कालुंडिया ने काता में रजत, इसी वर्ग के 40 किलो ग्राम वर्ग कुमीते में कांस्य पदक, 12 वर्ष के बालक वर्ग में गौरव महतो ने काता में कांस्य, इसी वर्ग के 35 किलो वर्ग कुमीते में भी कांस्य, 13 वर्ष बालिका वर्ग 35 किलो कुमीते वर्ग में नेहा कश्यप ने कांस्य, इसी आयु वर्ग में प्रियांशी खंडाइत ने काता में कांस्य, 47 किलो वर्ग कुमीते में स्वर्ण, 13 वर्ष बालक प्लस 55 किलो वर्ग में यश कुजूर ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें