13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : शहर के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार

क्रिसमस के साथ ही नव वर्ष को लेकर पिकनिक का दौर शुरू हो गया है. शहर के पांच प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर लोग नववर्ष पर पिकनिक का आनंद लेते हैं.

क्रिसमस के साथ ही नव वर्ष को लेकर पिकनिक का दौर शुरू हो गया है. शहर के पांच प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर लोग नववर्ष पर पिकनिक का आनंद लेते हैं. इनमें लुपुंगुट झरना, कुजू नदी तट के अलावा शहीद पार्क, जुबिली तालाब पार्क व रूंगटा गार्डेन पार्क शामिल हैं. इन स्थलों पर दिसंबर माह से ही पिकनिक का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो मार्च तक जारी रहता है. पिकनिक मनाने के लिए शहर में दो ऐसे गार्डन हैं जहां के पेड़- पाैधों की हरियाली के साथ रंग-बिरंगे फूल, झूला आदि का आनंद लेते हैं. सबसे ज्यादा लोग शहर से करीब पांच किमी दूर लुपुंगुटू झरना तट पर ही पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यह लोगों की पहली पसंद मानी जाती है. पुलिस प्रशासन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के लिहाज से पिकनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पुलिस अधीक्षक आशुताेष शेखर ने बताया कि शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. साथ ही गश्त भी किया जायेगा. इसके अलावा जरूरत के अनुसार, महिला पुलिस बलों को भी तैनात की जायेगी. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

लुपुंगुटू झरना

पिकनिक के लिए हजारों की तादात में लोग लुपुंगुटू झरना परिसर पहुंचते हैं. यहां झरने का शुद्ध जल आसानी से भोजन बनाने के लिए मिल जाता है. अपने ग्रुप में आकर लोग हर साल यहां पिकनिक का आनंद लेते हैं. साउंड सिस्टम डांस व गीत संगीत का आपस में लुत्फ उठाते हैं. हालांकि प्रशासन की कड़ाई की वजह से लोग इस परिसर में कम गंदगी फैलाने लगे हैं. शराब पीकर हंगामा करने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर हाेती है. इस मनोरम स्थल पर आते ही लोगों को प्रकृति का अद्भुत आनंद मिलता है.

रुंगटा गार्डन

इस निजी गार्डेन का शहरवासियों के बीच अलग ही आकर्षण हैं. यहां सालों भर स्थानीय व बाहर से परिवार व स्कूल कॉलेजों के बच्चे आते हैं. घास का हरा-भरा मैदान जहां बच्चे खेलकर मस्ती करते हैं. गार्डन परिसर में सीमेंट के बने हवाई जहाज भी आकर्षण का केंद्र है. इसके अतिरिक्त इस गार्डन में तरह-तरह के फूल-पौधों का भी लोग आनंद लेते हैं. यह फोटोग्राफी के लिए बेहतर स्थल है. यहां लोग नि:शुल्क पिकनिक मना सकते हैं. हालांकि यहां भोजन बनाने की अनुमति नहीं है. यहां आने के लिए पास लेना जरूरी होता है.

जुबिली तालाब पार्क

शहर के बीचोंबीच स्थित जुबिली तालाब पार्क सुंदर और सुरक्षित स्थान माना जाता है. यहां बड़ों के साथ बच्चों के मस्ती लिए झूला, कंक्रीट के बने घोड़े, पनघट आदि है. वहीं बच्चे चॉकलेट, चिप्स आदि का आनंद ले सकते हैं. शहर का एक मात्र यही स्थान है, जहां लोग वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. इस तालाब के चारों ओर पाथ-वे बना हुआ है, जिसपर लोग सैर भी कर सकते हैं. यहां पिकनिक पर भोजन पकाने की अनुमति नहीं है.

शहीद पार्क

शहर के बीच स्थित शहीद पार्क में भी लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यह पार्क सुबह 06- 8.30 बजे साढ़े आठ बजे तक व शाम को 4-6 बजे तक ही पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. यहां सिर्फ घूमने और विभिन्न प्रजातियों के फूलों का आनंद लिया जा सकता है. पार्क के बाहर खोमचा-ठेला आदि पर जलपान कर सकते हैं. यहां भी नये साल के दिन विशेषकर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग लोग आते हैं.

कुजू नदी

शहर से करीब आठ किमी दूर चाईबासा-टाटा मार्ग स्थित कुजू नदी तट पर भी लोग नव वर्ष में पिकनिक मनाने जाते हैं. यहां निजी या प्राइवटे वाहनों से पहुंचा जा सकता है. लोग यहां दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाते जाते हैं. लोग नदी तट के दोनों किनारे पर पिकनिक का आनंद लेते हैं.

क्या कहते हैं लोग

  • पिकनिक परिसर में हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग नये साल की खुशियां मनाने आते हैं. इसलिए इस स्थान को पिकनिक के बाद साफ कर देना चाहिए. इससे दूसरे आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. प्राकृतिक सौंदर्य की गरिमा को बनाये रखना चाहिए. विकास दोदराजका, सदस्य, झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग

  • नये साल में पिकनिक स्पॉट पर आकर बहुत आनंद आता है. नये साल की शुरुआत स्वच्छता के साथ होनी चाहिए. पिकनिक मनाने वाले लोगों को अपने साथ एक ऐसा बैग लेकर जाना चाहिए जिससे पिकनिक के बाद जो गंदगी पसर जाती है उसे इकट्ठा कर कूड़ेदान में फेंक सके. आसपास बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जिसे विकसित करने से टूरिज्म के साथ आय भी हाेगी. –सौरभ गुप्ता, व्यवसायी

  • लोग शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक मनाएं. हुड़दंग करने बचना चाहिए. नये साल को खुशी के साथ सेलिब्रेट किया जाना चाहिए. पिकनक स्पॉटों पर सुरक्षा के इंतजाम भी किये जाये. –सौरभ पांडेय, व्यवसायी

  • नये साल में पिकनिक का आनंद कुछ और होता है. दोस्तों व परिवार के साथ पिकनिक पर जाने से आनंद मिलता है. इसके साथ ही गार्डन में भी घूम आते हैं. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. यश कुमार, छात्र

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : धूमधाम से मना क्रिसमस का त्योहार, चर्चों में प्रार्थना सभा के बाद जश्न में डूबा इसाई समुदाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें