profilePicture

Chaibasa News : जिले के खिलाड़ी एक दिन झारखंड व भारत का नाम रोशन करेंगे : डीआइजी

चाईबासा. उपविजेता बनकर लौटी पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट टीम सम्मानित

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 13, 2025 12:09 AM
an image

चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनी पश्चिमी सिंहभूम की टीम को जिला क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मौके पर कोल्हान प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस उप महानिरीक्षक ने जिला क्रिकेट संघ की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इन बच्चों में से कोई झारखंड व भारत का नाम रौशन कर जिला क्रिकेट का मान बढ़ाएगा.

व्यक्तिगत के बजाय सामूहिक प्रदर्शन पर ध्यान दें खिलाड़ी : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन से अधिक सामूहिक प्रदर्शन पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने हाल में सम्पन्न चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण देते हुए बताया कि न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाड़ी सर्वाधिक रन व सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने, परंतु टीम उपविजेता रही. यही व्यक्तिगत और सामूहिक प्रदर्शन में अंतर है.

जमशेदपुर के खिलाफ टीम ने बेहतर खेल दिखाया

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि फाइनल मैच 7 फरवरी 2025 को रांची में हुआ. फाइनल मैच में रांची की टीम विजेता बनी. श्री सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के खिलाफ सुपर डिवीजन के निर्णायक मैच में किस तरह पश्चिमी सिंहभूम शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. सबसे अधिक रन कप्तान डेविड सागर मुंडा ने व सर्वाधिक विकेट श्याम शर्मा ने हासिल कर जिले का मान बढ़ाया. जमशेदपुर के खिलाफ साकेत ने मात्र 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक कर टीम को फाइनल में पहु़ंचाया.

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, जितेंद्र चौबे, देवाशीष दत्ता, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version