profilePicture

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को 110 रन से हराया

अंतर जिला अंडर -19 (एलिट) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:12 AM
an image

चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित हुई. जिसके ग्रुप-बी के लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को एकतरफा मुकाबले में 110 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये.

रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ओवल मैदान में खेले गये आज के मैच में टॉस धनबाद के कप्तान ने जीता व प सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज आमर्त्य चौधरी व डेविड सागर मुंडा ने पहले विकेट के लिए 66 रनों बनाये. मैच के कप्तान आमर्त्य चौधरी ने एक छक्का और दो चौके की मदद से 22 रन बनाये. साकेत कुमार सिंह ने पांच चौके की सहायता से 58 रन बनाये. उसने डेविड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी निभायी. डेविड ने 12 चौके व दो छक्के की मदद से 91 रन बनाये. अंजनी कुमार यादव ने 40 रन, आशीष कुमार सिंह ने 24 व गौरव सिंह ने नाबाद 18 रन बनाये. धनबाद की ओर से अभिषेक कुमार ने तीन विकेट, कप्तान एकलव्य सिंह ने दो, आशीष कुमार सिंह, मो हसन आसिफ, मोजम्मिल हुसैन को एक-एक सफलता हाथ लगी.

धनबाद की टीम 49.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट

इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम 49.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. धनबाद के मुजम्मिल हुसैन ने सात चौके की सहायता से सर्वाधिक 43 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक कुमार ने 37 रन, कप्तान एकलव्य सिंह ने 21 रन व राजवीर सिंह ने 20 रनों की पारी खेली. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गौरव सिंह ने मात्र 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये. श्याम शर्मा ने दो, डेविड सागर मुंडा,पीयूष त्यागी, आमर्त्य चौधरी व सुमित शर्मा को एक-एक विकेट मिला. पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाज डेविड सागर मुंडा को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरुप उसे पांच हजार रुपये की नगद राशि मैच पर्यवेक्षक ने प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version