पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. विभिन्न पदों पर खड़े सभी उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ कर अपनी जीत पक्की करने के लिए ठंड में खूब पसीना बहा रहे हैं. मतदाताओं (अधिवक्ताओं) को रिझाने व अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए उम्मीदवार कई वादे भी कर रहे हैं. उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. कुछ मतदाता खुलकर उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ अधिवक्ता अंदर ही अंदर काम रहे हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इस बार एसोसिएशन का चुनाव सभी पदों पर दिलचस्प होगा. इस बार जिला बार एसोसिएशन चुनाव में ताज किसके सिर पर सजेगी. यह तो परिणाम आने के बाद ही फैसला होगा. मालूम हो कि इस बार अध्यक्ष व महासचिव के पद पर आमने-सामने की लड़ायी है.
एसोसिएशन की बुनियादी ढांचे काे विकसित करना प्राथमिकता : फादर अगस्तीन
महासचिव पद के उम्मीदवार फादर अगस्तीन कुल्लू ने कहा कि वे पहली बार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने पर उसका पहली प्राथमिक होगी कि बार एसोसिएशन के हर अधिवक्ता का मर्यादा को बनाये रखना है. जो भी आय के स्रोत हैं, उसको बढ़ाना है. जिसमें बेल बांड, एफिडेविट और अन्य आय से प्राप्त राशि को बार हित में व्यय करना व बार एसोसिएशन के बुनियादी ढांचे को विकसित करना है. बार के सदस्य न्यायिक सेवा में जो भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं से प्रशिक्षण दिलाने का काम करेंगे आदि.
पिछले साल के अधूरे कार्यों को पूरा करायेंगे : आशीष
महासचिव पद के उम्मीदवार सह पूर्व महासचिव आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि बार के अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जायेगा. कहा कि इस बार चुनाव जीतने पर पिछले साल अपने कार्यकाल में किये गये अधूरे कार्यों को पूर्ण करेंगे. कोविड की विकट परिस्थिति में अधिवक्ताओं को डेथ क्लेम दिलाने का काम पूरा किया है. जरूरतमंदों को चिकित्सा लाभ पहुंचाया गया है. चुनाव जीतने के बाद बार को सुचारू रूप से चलायेंगे व बार की नयी बिल्डिंग बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. सरकार की ओर से मिलनेवाली सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे आदि शामिल है.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : हर किसान करायें मिट्टी जांच, होगा अधिक उत्पादन