झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई का होगा गठन, 8 नवंबर को चुनावी बैठक

चक्रधरपुर (शीन अनवर) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित उर्दू टाउन प्राथमिक विद्यालय में पश्चिमी सिंहभूम जिले के उर्दू शिक्षकों एवं उर्दू से प्रेम रखने वाले शिक्षा प्रेमियों की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मेराज उल हक ने की. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 8 नवंबर को झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई का गठन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 12:38 PM
an image

चक्रधरपुर (शीन अनवर) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित उर्दू टाउन प्राथमिक विद्यालय में पश्चिमी सिंहभूम जिले के उर्दू शिक्षकों एवं उर्दू से प्रेम रखने वाले शिक्षा प्रेमियों की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मेराज उल हक ने की. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 8 नवंबर को झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई का गठन किया जाएगा.

उर्दू टाउन स्कूल, चक्रधरपुर के प्रांगण में 8 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से चुनावी बैठक होगी. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के उर्दू शिक्षक, उर्दू भाषा के जानकार शिक्षक एवं उर्दू भाषा से प्रेम रखने वाले जिले के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष शरीफ अहसन मजहरी और महासचिव मोहम्मद अमीन अहमद, कोल्हान प्रमंडल चुनाव प्रभारी अब्दुल मजीद खान एवं दूसरे जिले के पदाधिकारी एवं शिक्षक भी चुनावी बैठक में शामिल करेंगे.

जिला समिति का गठन के लिए एक प्रबंध समिति का गठन किया गया. इसमें शाहिद अनवर, शारिक अहमद, अहमद जमाल, जावेद आलम, शकील अहमद, मोहम्मद हसनैन, सोहेल अहमद, महफूज उर रहमान, इकबाल हुसैन, अशरफ अंसारी, अयूब खान, मौलाना मोहम्मद मेराज उल हक, खुर्शीद आलम, मोहम्मद तजम्मूल हुसैन, जावेद अहमद, शफीक उर रहमान, निकहत परवीन, मोहम्मद अनीस जमाल, सैयद मोहम्मद जावेद निहाल और इरशाद अली को शामिल किया गया.

Also Read: झारखंड में नदी में नहा रहे सात बच्चों में चार बाल-बाल बचे, दो सगे भाइयों का शव बरामद, एक बच्ची का सुराग नहीं

प्रबंध समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह चुनावी बैठक का प्रबंध करे, ताकि चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के उर्दू शिक्षक, उर्दू के जानकार शिक्षक एवं उर्दू प्रेमी प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोग शरीक हो सकें. बैठक के दौरान तय किया गया कि सरायकेला-खरसावां जिले का आगामी 1 नवंबर को होने वाले चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम जिले का एक शिष्टमंडल भी शामिल होगा.

Also Read: LPG Cylinder : इस तारीख से बदल रहा एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का प्रोसेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version