पश्चिमी सिंहभूम: जिले में बारिश व हवा से चार डिग्री गिरा पारा, ठंड बढ़ी, आज भी बूंदा-बांदी व बादल रहने के आसार

पश्चिमी सिंहभूम जिले में माइचौंग तूफान की वजह से मंगलवार की अहले सुबह 33 मिमी बारिश हुई. वहीं, दिनभर आकाश में बादल छाये रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 5:47 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले में माइचौंग तूफान की वजह से मंगलवार की अहले सुबह 33 मिमी बारिश हुई. वहीं, दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. हवाएं चलती रहीं. इससे ठंड बढ़ गयी है. शाम में रह- रहकर बूंदा- बांदी जारी रही. गोइलकेरा में सबसे ज्यादा 7 मिमी तक बारिश हुई, जबकि सात प्रखंडों में बारिश नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, सुबह 4:00 बजे अचानक झमाझम बारिश शुरू हुई, जो 45 मिनट तक जारी रही. इससे अधिकतम तापमान करीब 04 डिग्री तक गिरकर 22.4 डिग्री पर आ गया. 24 घंटे पूर्व चाईबासा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

सात प्रखंडों में नहीं हुई बारिश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चाईबासा में 3.2 मिमी, खूंटपानी में 2.6, तांतनगर में 2.0, चक्रधरपुर में 2.2, सोनुवा में 1.2, गुदड़ी में 2.2, गोइलकेरा में 7.0, मनोहरपुर में 4.2, आनंदपुर में 2.6 और बंदगांव में 6.6 मिमी बारिश हुई. वहीं, झींकपानी, टोंटो, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, मझगांव, कुमारडुंगी व मंझारी बारिश से अछूता रहा.

साग-सब्जी की खेती को होगा फायदा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिन भी आकाश में बादल छाये रहेंगे. बारिश की संभावना है. कृषि विभाग के अनुसार, बारिश से साग-सब्जियों के अलावा दलन और तेलहन की खेती को फायदा होगा.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : हर किसान करायें मिट्टी जांच, होगा अधिक उत्पादन

Next Article

Exit mobile version