17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : 24 घंटे के भीतर डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, जमीन विवाद में पड़ोसी ने रची थी साजिश

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी और दाउली को बरामद कर लिया है.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या कर देने का मामले में पुलिस ने 24 घंटे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी और दाउली को बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में पोड़ाहाट डीएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जमीन विवाद के कारण कराईकेला थाना क्षेत्र के जोमरो गांव के गुटुसाईं टोला में हुए बुजुर्ग हत्या करने वाला 20 वर्षीय देवा दिग्गी उर्फ दासो दिग्गी है जो कि बुजुर्ग दंपत्ति का पड़ोसी है.

दोस्तों के साथ मिल कर दिया घटना को अंजाम

इस मामले में देवा दिग्गी ने अपने दोस्त विशाल सरदार उर्फ मोरन सिंह सरदार के साथ मिलकर धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग दंपत्ति को एक कुल्हाड़ी और लोहे के दो दाऊली से हमला कर हत्या कर दिया था. पुलिस ने वैधानिक तरीकों से मामले के साक्ष्य जुटाए. वहीं, शक होने पर देवा दिग्गी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब देवा दिग्गी से पूछताछ की तो उसने हत्या का सारा राज खोल दिया और अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि उसने जमीन विवाद के कारण दोनों बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या अपने साथी विशाल सरदार के साथ मिलकर की थी.

हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार बरामद

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गए एक कुल्हाड़ी और लोहे के दो दाऊली भी बरामद कर लिए है. बता दें कि रविवार रात को कराईकेला थाना के गुटुसाईं गांव निवासी 60 साल के साकारी दिग्गी और पत्नी 52 साल की बादगी दिग्गी की उस वक्त धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी थी जब दोनों अपने घर के बाहर रात में सो रहे थे. सोमवार सुबह घर के बाहर दोनों की खून से सनी चारपाई में लाश देख इसकी सुचना पुलिस को दी गयी थी.

Also Read: रांची : फाइनेंस कर्मचारी से डेढ़ लाख की लूट का खुलासा, पैसा जमा करने वाला ही निकला लुटेरा
महज 24 घंटे में कांड का उद्भेदन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अनुसंधान कर महज 24 घंटे में हत्यारे को सलाखों के पीछे डाल दिया है. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने व हत्यारों को पकड़ने में कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रियेसन, पुलिस अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, सुशिल कुमार, राकेश कुमार और कराईकेला थाना के सशस्त्र बल का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें