पश्चिमी सिंहभूम : न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री पहुंचा, ठिठुरन बढ़ी
ठंड के मद्देजर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर सभी प्रखंड क्षेत्र व नगर परिषद क्षेत्र स्थित अलग-अलग चौक चौराहों, बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अंचल अधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की देखरेख में अलाव की व्यवस्था की गयी है.
चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान घटने के साथ ही तीन से चार किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं. इससे ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. रविवार को चाईबासा का आधा डिग्री तापमान गिरकर 7.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे व बुजुर्ग परेशान रहे. दुकानें भी देर से खुल रही हैं. लोग ठंड से राहत पाने को रूम हीटर, अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं.
चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का निर्देश
ठंड के मद्देजर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर सभी प्रखंड क्षेत्र व नगर परिषद क्षेत्र स्थित अलग-अलग चौक चौराहों, बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अंचल अधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की देखरेख में अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को रात्रि के समय क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण करने का भी निर्देश दिया है.
शहर के ज्यादातर रैन बसेरा जर्जर
श्मशान काली मंदिर के पास, उरांव कब्रिस्तान के पास के रैनबसेरा की स्थिति जर्जर है. वहीं, पुलहातु का नदी किनारे बना रैन बसेरा ढह गया है. साथ ही कुम्हारटोली के राेरो नदी तट पर बना रैन बसेरा भी दम तोड़ने की कगार पर है, जबकि अमलाटोला के रैन बसेरा में ताला जड़ा हुआ है. इसी तरह बस स्टैंड के पास रैन बसेरा में दाल- भात केंद्र संचालित है, जबकि गाड़ीखाना के रैन बसेरा में फल की खाली टोकरियां रखी गयी हैं, जहां कोई नहीं रहता है.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ के पंसुवा डैम में पिकनिक को लेकर उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़