West Singhbhum: नक्सली गतिविधियां, अंधविश्वास, नशा व अज्ञानता के कारण टोंटो पिछड़ा, बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि लोग जागरूक होंगे, तभी विकास योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. सड़क दुर्घटना से रोज कई लोग जान गंवा रहे हैं. थोड़ी सी सावधानी व यातायात नियमों का पालन से दुर्घटना रोकी जा सकती है. नक्सली गतिविधियां, अंधविश्वास, नशापान व अज्ञानता के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है.
West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना में मानकी-मुंडा की मासिक बैठक थाना प्रभारी सागेन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग, बीडीओ अनुप्रिया, डालसा के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल हुए. टोंटो प्रखंड में नक्सली गतिविधियों, नशापान, सड़क सुरक्षा, अंधविश्वास, विकास योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.
-
टोंटो थाना में मानकी-मुंडा की मासिक बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
-
लोग जागरूक होंगे, तभी विकास योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे
-
सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर नक्सली मुख्यधारा में लौटें
एसडीपीओ ने कहा कि लोग जागरूक होंगे, तभी विकास योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. सड़क दुर्घटना से रोज कई लोग जान गंवा रहे हैं. थोड़ी सी सावधानी व यातायात नियमों का पालन से दुर्घटना रोकी जा सकती है. नक्सली गतिविधियां, अंधविश्वास, नशापान व अज्ञानता के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर नक्सली मुख्यधारा में लौटें.
जंगल में लगे आइईडी से बचाव का तरीका बताया
थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने कहा प्रखंड के कई क्षेत्रों में इन दिनों नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी हैं. नक्सलियों ने जंगल में आइईडी लगा दिया है. इसकी चपेट में आने से निर्दोष ग्रामीणों की जान जा रही है. उन्होंने आइईडी लगाये गये स्थान की पहचान का तरीका व बचाव की जानकारी दी.
सबके प्रयास से खत्म होंगी कुरीतियां
बीडीओ अनुप्रिया ने कहा कि मानकी मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों को लोगों में जागरूक करना है. आदिवासी हो समाज महासभा के डाॅ बबलू सुंडी ने कहा कि कुरीतियों को सबके प्रयास व सहयोग से दूर किया जा सकता है. डालसा के विवेक दोदराजका ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम सहित अन्य जानकारी दी. बैठक में एएसआई भीम सिंह, डालसा के अमित कुमार, संगीता देवी, रेणु देवी, मुंडा रमेश हेम्ब्रम, मुखिया ललित होनहागा, पंसस जयराम हेस्सा, समाजसेवी प्रवीण लागुरी, बिरसा बरजो, सोनू हेस्सा आदि उपस्थित थे.