17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : कुराड़ पंचमी पर कुम्हार समाज ने की देवी-देवताओं पूजा

हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा गांव में कुराड़ पंचमी पर कुम्हारों के अराध्य देव रुद्रपाल व देवी रत्नसारी की पूजा की गयी.

हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा गांव में कुराड़ पंचमी पर कुम्हारों के अराध्य देव रुद्रपाल व देवी रत्नसारी की पूजा की गयी. कुराड़ पंचमी के दिन कुम्हारों द्वारा अपने अराध्य की याद में तीन दिन पंचमी, षष्ठी व सप्तमी तक अराधना की जाती है. इस अवसर पर पवित्र कुराड़ पुराण का गायन भी किया जाता है. महिला-पुरुष बारी-बारी से पवित्र पुराण का गायन करते हैं. सोमवार की देर शाम 7 से 9 बजे तक कीर्तन व 9.30 बजे से 12 बजे तक पाला गायन किया गया. इधर, जगन्नाथपुर प्रखंड के जगन्नाथपुर (ढीपासाई), भनगांव में भी कुराड़ पूजा धूमधाम से हो रहा है.

शांति जूनियर्स प्री स्कूल के बच्चों ने धार्मिक स्थलों का किया भ्रमण

शांति जूनियर्स प्री स्कूल चाईबासा में छोटे बच्चों को सोमवार को चाईबासा के धोबी तालाब स्थित प्राचीन खाकी मंदिर का भ्रमण कराया गया. वहां बच्चों ने नयी-नयी जानकारियां हासिल कीं. बच्चों को मंदिर स्थल तथा वहां के मंदिरों में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं के अलावा कई देवी-देवताओं की जानकारी दी गयी. मंदिर के पुजारी ने सभी देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन कराने के बाद सभी बच्चों को प्रसाद खिलाया. वहीं शिक्षिकाओं ने भी पूजा-अर्चना की. बच्चों ने मंदिर परिसर में खूब मस्ती की. बच्चों के साथ शिक्षिका रसिका सुरेन, अंजली मिश्रा, स्वाति सोनकर, सेंटर हेड परमिंदर कौर खोखर, रौनक सिंह खोखर व केयर टेकर सुमित्रा शामिल थीं.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ के पंसुवा डैम में पिकनिक को लेकर उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें