16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा में 31 को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों का होगा जुटान, बनेगी रणनीति

भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में 30 व 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक हुई.

भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में 30 व 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक हुई. बताया गया कि 31 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश के पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक होगी. इसे लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेगारी सौंपी गयी. 30 व 31 दिसंबर को भाजपा के प्रदेश अनुसूचित जन जाति मोर्चा की बैठक मोर्चा जिलाध्यक्ष मनजीत कोड़ा की अध्यक्षता में होगी. यह बैठक पिल्लई हॉल परिसर में होगी. जिले में एसटी मोर्चा की बैठक पहली बार होगी.

बैठक में पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, सरायकेला- खरसावां के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, पूर्व प्रत्याशी भूषण पाट पिंगुवा, एसटी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचु, जिला परिषद सदस्य लालमुनि पूर्ति, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष नीला नाग, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला उपाध्यक्ष सुखलाल कुंकल, राकेश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोईपाई, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन झा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनजीत कोड़ा, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप सुल्तानिया, बिपिन लागुरी, रवि विश्वकर्मा, देवीशंकर दत्ता, ब्राजील सुंडी, तरुण सवैया, चंद्रमोहन तियू, जया रानी पाड़िया, नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, अजय झा, पंकज टोप्पो, मुकेश कुमार, बिनोदनी बानरा व जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह उपस्थित थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : डाटा ऑपरेटर का 5% मानदेय वृद्धि करने सहित 24 मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें