चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 7.5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. वहीं रह-रहकर मध्यम गति की हवाएं भी चल रही हैं. इस शीतलहरी से सबसे ज्यादा परेशानी जरूरतमंदों व स्कूली बच्चों को हो रही है. ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने को प्रखंड स्तर पर जहां प्रखंड कार्यालय व पंचायतों के माध्यम से कंबलों का वितरण किया जा रहा है, वहीं अलाव भी जलाये जा रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति जिला मुख्यालय चाईबासा की भी.
जानकारी के अनुसार, शाम चार बजते ही ठंड का प्रकोप बढ़ जा रहा है. हवा चलने के कारण कनकी भी काफी बढ़ी है. लोग दिनभर धूप में ही रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं, शाम में अंगीठी व अलाव का सहारा लेने को विवश हैं. नगर परिषद की ओर से शहर के पांच प्रमुख चौकों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, जहां रोजाना रात में 2 क्विंटल लकड़ी जलायी जा रही है. नप ने शहर में जरूरमंदों के बीच 2300 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से अब 1400 कंबलों का वितरण हो चुका है. ठंड को लेकर नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता ने पुत्र श्रेयश कुमार गुप्ता के साथ मिलकर गर्म कपड़े बांटे व मदद करने की अपील की.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : जंगल काटने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत 20 से अधिक पर मामला दर्ज