– चाईबासा. कुर्सी गांव के लादुराबासा टोला में सोमवार रात की घटना
चाईबासा.
घरेलू विवाद में शराबी युवक ने पत्नी व दो बेटियों (एक व पांच साल की) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव स्थित लादुराबासा टोला में सोमवार देर रात की है. पुलिस ने आरोपी गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में आरोपी की मां सूमी पाड़ेया के बयान पर थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण मुंडा सुरेंद्र पाड़ेया ने पुलिस को जानकारी दी.
घर में बैठ एक साथ हड़िया पी रहे थे बहू-बेटा.
आरोपी मां ने प्राथमिकी में बताया कि सोमवार की रात घर में बेटे और बहू एक साथ बैठकर हड़िया पी रहे थे. इस बीच किसी बात को लेकर बेटे और बहू में झगड़ा हो गया. इसी बीच बेटे गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी जानो बुड़ीउली (20) की गर्दन पर तीन बार हमला किया. इसके बाद बहू की गोद से एक साल की बच्ची सूमी पाड़ेया को लेकर उसका गला काट दिया. वहां बैठ रो रही पांच साल की बच्ची रेणुका पाड़ेया पर भी हमला कर दिया. मौके पर तीनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बहू अक्सर बेटे के साथ झगड़ा और मारपीट करती थी.
बात-बात पर झगड़ा करती थी पत्नी : गुरुचरण.
थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि आरोपी गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अक्सर पत्नी उसके साथ बात-बात पर झगड़ा करती थी. सोमवार की शाम वह घर आया, तो पत्नी झगड़ा करने लगी. इस वजह से गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इधर, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
मैंने रोका, तो मुझे भी मारने की धमकी दी : मां.
आरोपी की मां सूमी पाड़ेया ने बताया कि बेटा जब पत्नी को काट रहा था, तब मैं मना कर रही थी. आरोपी ने उसे भी मारने की धमकी दी. वह डरकर से घर से भाग निकली.
साली को हड़िया लाने के लिए बाहर भेजा था.
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की मां और पिता सोमवार की रात बरकुंडिया गांव से लादुराबासा पहुंचे. घर के अंदर बेटी जानो बुड़ीउली और दोनों नतनी को मृत पाया. पिता गौड़ बुड़ीउली ने बताया कि दामाद गुरुचरण ने नशे में घटना को अंजाम दिया है. उसकी बड़ी बेटी मादे बुड़ीउली एक सप्ताह से उसकी छोटी बहन जानो बुड़ीउड़ी के घर आयी थी. बताया कि सोमवार रात में बेटी मादे को दामाद ने हड़िया खरीदने के लिए भेजा. बेटी मादे बुड़ीउली हड़िया लेकर आयी, तो सभी को लहुलूहान अवस्था में पाया.