चाईबासा.पति प्रीतम यादव (26) की मौत के वियोग में पत्नी खुशी साह (22) के जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है. खुशी की स्थिति गंभीर होने पर लोगों ने सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला का स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रीतम को रविवार की सुबह उसके दो दोस्तों ने फोन कर बुलाया था. इसके बाद उन लोगों ने उसे अत्यधिक शराब का सेवन कराया और जहर का इंजेक्शन देकर उसको मार दिया.
अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके शरीर से इंजेक्शन की सुई निकाली है. इस घटना के बाद से उसके दोनों दोस्त भी फरार हो गये हैं. घटना की खबर पाकर उनके रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गये. मृतक मूल रूप से बिहार के बाढ़ का रहनेवाला था. उसके परिजनों यहां काफी लंबे समय से किराये के मकान पर रहते हैं. एकसाल पूर्व ही शादी हुई थी. मृतक चाईबासा के बड़ीबाजार घसिया यादव चौक स्थित ग्वालापट्टी का रहनेवाला था. पुलिस ने सोमवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह करीब दस बजे प्रीतम घर से निकला था. उसके दोस्तों ने उसे अत्यधिक शराब का सेवन कराया. वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके छोटे भाई व अन्य लोग खोजने को निकले. प्रीतम गांधी टोला स्थित बागुन सुंबरुई रोड के पास गिरा पड़ा था. दिन के करीब ढाई बजे उसके छोटे भाई व अन्य लोगों ने उसे घटना स्थल से उठाकर घर लाया. इसके बाद उसे उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाये. अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. परिजन प्रीतम को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर लाये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को वापस चाईबासा लाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है