Chaibasa News : 14 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने पर 23 दिसंबर से करेंगे चक्का जाम : झामयू

झारखंड मजदूर यूनियन ने 22 दिसंबर तक मांगें पूरी करने का दिया अल्टीमेटम

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:26 AM

गुवा. झारखंड मजदूर यूनियन (झामयू) बड़ाजामदा-बराइबुरु इकाई की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा व जिला सह सचिव दिनबंधु पात्रो की अध्यक्षता में तितलीघाट में हुई. इसमें विजय-टू खदान के मजदूरों की लंबित पुरानी मांगों समेत अन्य खदानों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को 22 दिसंबर तक नहीं मानती है, तो 23 दिसंबर की सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा. विजय-टू खदान से लौह अयस्कों की ढुलाई को ठप कर दिया जायेगा.

झारखंड मजदूर यूनियन की मुख्य मांगें

100 स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार देने, लंबे समय से कार्यरत स्थानीय मजदूरों को स्थायीकरण करने, मजदूरों को मेडिकल जांच में अनफिट पाये जाने पर कंपनी बेंडर द्वारा इलाज कराके दुबारा काम पर रखने, कंपनी एवं ठेकेदार के अधिन कार्यरत मजदूरों को इएसआई चिकित्सा की सुविधा देने, ठेका मजदूरों को योग्यतानुसार वेतन देने, सभी ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस एवं डस्ट एलाउंस एक समान देने, मजदूर की मौत हो जाने पर आश्रित को नौकरी देने, कार्यस्थल में दुर्घटना होने पर मेडिकल सुविधा एवं वेतन भुगतान प्रदान करने, मजदूर की मौत या सेवानिवृत्त होने पर उनको उचित राशि देने, ठेका मजदूरों को नियुक्ति पत्र देने, मजदूरों के लिए कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने, 5 साल काम करने पर ग्रेच्युटी देने, यदि मजदूर अपने कार्यकाल में गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो उसके घरवालों को नौकरी देने की मांगें शामिल हैं. बैठक में राजेंद्र चांपिया, राजेन्द्र मोहंती, दुलाल चांपिया, हेमराज सोनार, कामेश्वर माझी, परमेश्वर बुरुमा, मधु सिद्धू, लखन चांपिया, पंकज चांपिया, सादो देवगम, सुखराम सिद्धू, माधो चन्द्र कोड़ा, प्रकाश राउत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version