Chaibasa News : जीवन भर की गाढ़ी कमाई को साइबर ठगों से बचाकर रखेंगे : अमरेंद्र
रेल मंडल से सेवानिवृत्त 42 रेलकर्मियों को दी गयी विदायी
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 42 रेलकर्मी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये. उनके सम्मान में मंगलवार को महात्मा गांधी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को भारतीय रेल का प्रतीक बैग, पेंशन पेमेंट ऑर्डर पुस्तिका, मेडिकल कार्ड एवं सेवानिवृत्ति लाभ राशि से जुड़े कागजात दिये. इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति राशि जीवन की गाढ़ी कमाई है, फिर कभी एकमुश्त राशि दोबारा नहीं मिलेगी. रेलकर्मियों को साइबर ठगी से बचने की अपील की. निरोग व स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करने के सुझाव दिये.
विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले 42 रेलकर्मी
लेखा से एक, विद्युत से 15, इंजीनियरिंग से 10, यांत्रिक से चार, मेडिकल से एक, परिचालन से 3, कार्मिक से 2, सुरक्षा से एक, दूर संचार व संकेत से 5 रेलकर्मी हैं. चक्रधरपुर से सैयद मो जावेद नेहाल, जी प्रसाद राव, संदीप धर, तुलसी राम महतो, कौशिक सेनगुप्ता, अशोक निराला, ए सुरेश व मनोज पाठक सेवानिवृत्त हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है