Chaibasa News : महिला के शव की हुई पहचान, हजारीबाग की रहने वाली थी रश्मि

चाईबासा. आचु गांव के पास रविवार को महिला का शव मिला था

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:03 AM

चाईबासा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत आचु गांव के पास रविवार को मिले महिला के शव की पहचान हजारीबाग के कोर्रा थाना के मिचयारी लाइन टोला निवासी रश्मि मोनिका सनमनी के रूप में हुई है. मृतका के रिश्तेदार सोमवार सुबह चाईबासा पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की पहचान की. मृतका का भाई जॉनसन संदीप सनमनी ने आरोप लगाया कि उसके जीजा निर्मल एक्का व बहन रश्मि मोनिका सनमनी की अपराधियों ने हत्या कर दी है. निर्मल एक्का का शव चक्रधरपुर थाना के उटुटुवा-बाइपी के पास पिछले शुक्रवार को मिला था. वहीं रविवार को उसकी बहन का शव चाईबासा के आचु गांव के पास मिला है.

हजारीबाग के कोर्रा थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज

भाई ने बताया कि 22 दिसंबर को हजारीबाग के कोर्रा थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. उसकी बहन रश्मि और जीजा निर्मल एक्का 16 दिसंबर को घर से निकले थे. इसके बाद नहीं लौटे. जीजा निर्मल एक्का आर्मी से रिटायर होने के बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल में गार्ड का काम कर रहे थे. जेल में उनका एक दोस्त भी कार्यरत था. एक दिन निर्मल एक्का के पास उसका दोस्त कोर्रा गांव पहुंचा. अपने निजी काम के लिए कार मांग कर ले गया. बोला कि कुछ दिन के बाद लौटा देंगे. जब निर्धारित तिथि के बाद भी गाड़ी नहीं लौटाया तो निर्मल एक्का ने फोन कर गाड़ी देने को कहा. जब दोबारा फोन किया तो उसका मोबाइल बंद हो गया. इसी क्रम में उनके दोस्त ने जीजा व बहन को अपने घर झींकपानी थाना के टुटुगुटु गांव बुलाया. वे दोनों 12 दिसंबर को कोर्रा से अपने दोस्त के घर टुटुगुटु के लिए निकल गये. निर्मल एक्का और रश्मि दोस्त के घर टुटुगुटु में एक दिन ठहरे थे. 19 दिसंबर तक निर्मल व रश्मि से बातचीत हुई थी. 20 दिसंबर से दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उन्होंने दोस्त पर ही दोनों की हत्या का आरोप लगाया है. दोनों शवों को मंगलवार को कोर्रा ले जायेगा.

मुफस्सिल थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. 22 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि आचु गांव के पास एक महिला का शव पड़ा है. शव को बरामद कर सदर अस्पताल लाया गया. अपराधियों ने महिला के सिर और गला काट कर हत्या कर दी थी. साक्ष्य छिपाने के लिए महिला के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version