Chaibasa News : प्रबंधन से वार्ता के बाद काम पर लौटे विजय टू खदान के मजदूर
टाटा स्टील के विजय-टू लौह अयस्क खदान प्रबंधन व झारखंड मजदूर यूनियन के बीच हुई सकारात्मक वार्ता
गुवा.टाटा स्टील के विजय-टू लौह अयस्क खदान प्रबंधन व झारखंड मजदूर यूनियन के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद मजदूर काम पर लौट गये. 23 दिसंबर से 14 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने आर्थिक नाकेबंदी कर दी थी. सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), सर्वेश कुमार के कार्यालय में 26 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे से रात लगभग 9 बजे तक चली ऐतिहासिक वार्ता के बाद गतिरोध समाप्त हो गया. झारखंड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, महासचिव राजेन्द्र चांपिया, बराइबुरु इकाई के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरुमा, महासचिव दुलाल चांपिया, सचिव कामेश्वर माझी, बहदा मुंडा रोया सिधु, साधो देवगम, लखन चांपिया, मधु सिधु आदि ने बताया कि ऐतिहासिक वार्ता के बाद हम सभी ने आंदोलन को वापस ले लिया है. 27 दिसम्बर से टाटा स्टील की विजय-टू खदान से आम दिनों की तरह उत्पादन व माल ढुलाई का काम किया जाएगा. आंदोलन में शामिल सभी मजदूर अपने-अपने काम पर लौट जायेंगे.
स्थायीकरण पर नहीं हुआ निर्णय
मजदूरों के स्थायीकरण मामले पर अभी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. सहायक श्रमायुक्त ने 13 जनवरी को पुनः इन मांगों को लेकर बैठक होगी. मजदूर नेता ने बताया कि अगर हमारी मांगों को प्रबंधन ने उक्त तिथि तक पूरा नहीं किया, तो हमलोग पुनः 23 जनवरी से आर्थिक नाकेबंदी को बाध्य हो जायेंगे. सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही. आंदोलन खत्म हुआ. यह हम सभी के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि बातचीत का सिलसिला जारी है. जहां तक 20 फीसदी बोनस की बात है तो कंपनी का रिकॉर्ड रजिस्टर लाभ से संबंधित जांच की जायेगी. अधिकतम बोनस उसी लाभ के आधार पर दिया जाता है.
14 जनवरी तक मजदूरों की मांग को पूरा करने का निर्देश
दीनबंधु पात्रो ने बताया कि बैठक में जिस बात पर कंपनी प्रबंधन के साथ सहमति बनी है उसमें मजदूरों का बकाया ग्रेच्युटी का पैसा, 20 फीसदी बोनस में से 8.33 फीसदी बोनस मिलने के बाद बकाया बाकी बोनस का पैसा, धूलकण भत्ता का पैसा, 50 रुपये कैंटिन भत्ता का पैसा, सामान्य रूप से अनफीट मजदूरों को मेडिकल फिट करने आदि मांगों को 14 जनवरी से पहले कंपनी प्रबंधन को पूरा करने का निर्देश एएलसी द्वारा कंपनी प्रबंधन को दिया गया है. कंपनी प्रबंधन ने भी अपने अधीन कार्यरत तमाम वेंडरों को इससे संबंधित निर्देश देने का भरोसा दिया है.वार्ता में ये रहे मौजूद
वार्ता में सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चाईबासा सर्वेश कुमार, टाटा स्टील प्रबंधन की तरफ से हिमांशु बेहरा (एचआर, नोवामुंडी), अमूल्य रतन (एचआर, विजय-टू) विवेक अग्रवाल (खान प्रबंधक), झारखंड मजदूर यूनियन की ओर से कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुमार कुदादा, महासचिव राजेन्द्र चांपिया बराइबुरु इकाई के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरुमा, क्रांतिकारी दुलाल चांपिया, सचिव कामेश्वर माझी, बहदा मुंडा रोया सिधु, साधो देवगम, लाखन चांपिया, मधु सिधु शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है