चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के भलियाकुदर में गुरुवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, भाजपा नेता जेबी तुबिड, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा शामिल हुए. मौके पर प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी की परंपरा है कि जो कार्यकर्ता हमारे साथ चुनाव में कार्य करते हैं उनका आभार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान दो माह तक लगातार मेहनत किया. पार्टी की हार और जीत लगी रहती है. भारतीय जनता पार्टी सालों भर काम करती है. पार्टी का सदस्यता अभियान देशभर में चल रहा है. यहां भी चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान के बाद संगठनात्मक चुनावी वर्ष में बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और केंद्र इकाई का गठन होगा. हम नये सिरे से चुनाव के दौरान कहां कमजोर थे, कहां हमें बढ़त मिली उन बूथों पर सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जायेगा. मंडल, बूथ एवं जिला कमेटी गठित करनी है, ताकि आगे के दिनों में हम पांच सालों तक बेहतर विकल्प के रूप में झारखंड में विपक्ष की भूमिका निभा सकें. वहीं पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत किया है. इसलिए उनका आभार होना चाहिए. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा को इतना वोट मिला. मौके पर अशोक दास, तीरथ जामुदा, विनोद शर्मा, सुरेश साव, अभिजीत भट्टाचार्य, दुर्योधन प्रधान, देवेन मंडल समेत सभी मोर्चा पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मंच मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है