Chaibasa News : टीबी, हार्ट अटैक, नपुंसकता से बचने को धूम्रपान छोड़ें : बागे

डिग्री कॉलेज कुमारडुंगी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:31 PM

चाईबासा.राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी के निर्देशानुसार डिग्री कॉलेज कुमारडुंगी में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप बागे ने प्रतिभागियों को बताया कि धूम्रपान का सीधा असर फेफड़ों में पड़ता है. इससे रक्त संचार, ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की बीमारी होती है. धूम्रपान से होने वाली प्रमुख बीमारियों में ब्रांकाइटिस, एसिडिटी, टीबी, हार्ट अटैक, नपुंसकता, माइग्रेन, बालों की सफेदी, असमय बालों का गिरना आदि समस्याएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक है, क्योंकि तंबाकू के सेवन करने से हमें अस्थमा या दिल का दौरा जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सदर हॉस्पिटल के डेंटल ओपीडी में चल रहे टीसीसी तंबाकू निवारण केंद्र के बारे में जानकारी दी. कहा, जो लोग तंबाकू की लत को छोड़ना चाहते हैं, वे यहां अपना इलाज करवा सकते हैं.

क्विज में जयपाल लागुरी प्रथम

इधर, कार्यक्रम के अंत में क्विज आयोजित हुई, जिसमें छात्र जयपाल लागुरी प्रथम, छात्रा इंदिरा गोप द्वितीय व सोनामुनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य समेत कॉलेज के सभी शिक्षिक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version