14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले में तीन लाख क्विंटल से ज्यादा पैदावार, लैंपसों में 15 से धान बेच सकेंगे किसान

पश्चिमी सिंहभूम. पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस साल अधिक उत्पादन

सुनील कुमार सिन्हा, चाईबासापश्चिमी सिंहभूम जिले में धान की पैदावार करने वाले किसानों के लिए राहत की बात सामने आ रही है. जिले में 15 दिसंबर से 17 प्रखंडों के किसान विभिन्न लैंपसों के माध्यम से 2400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करीब तीन लाख क्विंटल धान बेच सकेंगे. जिससे जिले के करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा किसानों को फायदा होगा. सूत्रों के अनुसार, दुरूह क्षेत्र होने के कारण गुदड़ी और आनंदपुर प्रखंड को किसी दूसरे प्रखंडों से टैग कर दिया जायेगा. लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों की मानें इस बार जिले में तीन लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान की उपज हुई है. यह पिछले करीब तीन वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा है. हालांकि पीएम किसान योजना से जिले के कुल एक लाख आठ हजार सात सौ सड़सठ किसान जुड़े हैं व लाभ पा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा किसानों के धान के फसल को लैंपस के माध्य से बेचने की तैयारी की जा रही है और इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है.

पिछले वर्ष 686 किसान लैंपस में बेच सके थे धान

जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष जिले के मात्र 686 किसानों ने ही लैंपसों के माध्यम से धान की बिक्री की थी. उस समय धान का पैदावार भी कम हुई थी. इस वजह से लैंपसों में मात्र 35 हजार क्विंटल ही धान बेचे जा सके थे, लेकिन इस बार बारिश भी ठीक- ठाक हुई है. इस वजह से अधिक धान बचे जाने की संभावना है. हालांकि इस बीच बिचौलिये भी सक्रिय हो जाते हैं और किसानों के धान औने-पौने दाम पर खरीद लेते हैं, जिसके बाद धान को राइस मिल मालिकों के पास बेच देते हैं. सूत्र बताते हैं कि पिछले वर्ष बिचौलियों द्वारा 12-13 रुपये प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी की गयी थी. जिले में इस वर्ष भी 186000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 01 लाख 59 हजार 712 हेक्टेयर में ही खेती हो पायी है. जिले में सबसे ज्यादा धान की पैदावार चक्रधरपुर में 13395.00 हेक्टेयर में हुई है, जबकि गुदड़ी में सबसे कम 4554.00 हेक्टेयर में धान की पैदावार हुई है.

जिले में कहां कितनी हुई उपज (हेक्टेयर में)

चाईबासा – 7729.00

खूंटपानी- 8151.00झींकपानी- 5582.00

टोंटो – 6273.00जगन्नाथपुर- 9644. 00

नोवामुंडी- 7016.00मझगांव- 12711.00

कुमारडुंगी- 13200.00मंझारी – 11241.00

तांतनगर- 11004.00चक्रधरपुर- 13395.00

सोनुआ – 10453.00गोइलकेरा- 8437.00

मनोहरपुर- 9618.00बंदगांव – 7557.00

हाटगम्हरिया- 7301.00आनंदपुर- 5846 .00

गुदड़ी – 4554.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें