Chaibasa News : ससुराल में सड़क किनारे खड़े युवक को पिकअप वैन ने कुचला, मौत
चाईबासा. बाइक खड़ी कर मोबाइल फोन पर कर रहा था बात,लोगों ने वाहन को पुलिस के हवाले किया, चालक फरार
चाईबासा.ससुराल (खजुरिया गांव) में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात कर रहे युवक को सिलिंडर लदे पिकअप वैन ने कुचल दिया. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुई घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त मंझारी थाना क्षेत्र के पेंतेरगाड़िया (काठभारी) गांव निवासी दीपक हेंब्रम (35) के रूप में हुई. वह पिकअप वैन के नीचे फंस गया था. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे से निकाला. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पिकअप वैन तेज रफ्तार में था. वैन के धक्के से वह बाइक सहित गिर गया. वैन अगला चक्का उसके शरीर पर चढ़कर निकल गया.
तीन साल पूर्व हुई थी शादी
घटना की जानकारी मिलते ग्रामीण पहुंचे. पिकअप वैन को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. हालांकि, चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. जानकारी मिलते ही परिजन व ससुराल वाले सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने बताया तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसकी कोई संतान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है