Chaibasa News : महिला के घर में घुसा युवक, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

चक्रधरपुर : लोगों ने महिला को भी घर से निकाला
, पुलिस कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:02 AM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ले में बीती रात को एक महिला के घर पर एक अंजान युवक के घुसने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. उसके बाद युवक को घर से निकलकर जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद महिला को भी उसके घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान उसके साथ उसका चार साल का बच्चा भी मौजूद था. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपनी नाम राहुल मंडल बताया, जो पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सालतोड़ाम गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह ओडिशा के राउरकेला में एक कंपनी में मजदूरी करता है. बुधवार को युवक और महिला चक्रधरपुर थाना में थे. जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. अब तक इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई कानूनी कागजी कार्रवाई नहीं की है. मालूम हो कि महिला का पति जेल में है.

महिला से दोस्ती है: आरोपी युवक

इस संबंध में स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला के द्वारा पिछले काफी दिनों से अलग-अलग लोगों के साथ घर पर अनैतिक कार्य किये जाते हैं. जिसको लेकर लोग काफी नाराज हैं. इधर, पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये युवक ने बताया कि महिला से उसकी दोस्ती थी. वह बंगाल घर जाने को निकला था. लेकिन चक्रधरपुर पहुंचा, तो महिला से बात की, तो उसने कहा ट्रेन रात में है, तुम घर आ जाओ खाना खिलायेंगे. रात्रि में मैं ट्रेन पकड़ता, इसलिए महिला के घर आ गया. लेकिन यहां मामला बिगड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version