Chaibasa News : रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचा रहे युवा : जेजे षाड़ंगी
सिलफोड़ी में ग्रामीण चिकित्सक संघ का रक्तदान शिविर का आयोजन
चक्रधरपुर. झारखंड ग्रामीण चिकित्सक संघ की ओर से स्थापना दिवस पर मंगलवार को सिलफोड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान महादान की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर का विधायक सुखराम उरांव ने उद्घाटन किया. इसके बाद रक्त का संग्रह आरंभ हुआ. इस दौरान संघ के सचिव जेजे षाड़ंगी ने विधायक सुखराम उरांव का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.
विधायक ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया
विधायक श्री उरांव रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. चाईबासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान से पहले ग्रामीण चिकित्सक संघ ने अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने पर सहमति बनायी. इस मौके पर संघ के सचिव जेजे षाड़ंगी ने कहा कि वर्ष 2011 से यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह पहला शिविर है जिसे गांव में लगाकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया. संघ का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है. साथ ही उन्हें बीमारी और उससे बचाव की जानकारी देनी है. साथ ही लोगों में सेवा भावना जगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर ग्रामीण युवा लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जेजे षाड़ंगी, रंजीत पति, राम रतन महतो, सत्यनारायण महतो, पंकज महतो, बलदेव महतो, तापस विश्वास, दीपक प्रधान, राहुल गांगुली, अशोक महतो, सरोज कुमार, सदानंद होता, पवन शंकर पांडेय, ललित मोहन गिलुवा, सोनाराम लोवादा, प्रदीप मुखर्जी, शेष नारायण लाल, दीपक सिंह, विनय बर्मन, बुधराम उरांव, तीरथ जामुदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है