गोइलकेरा.गोइलकेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की शाम 30 वर्षीय युवक ने साउथ बिहार एक्सप्रेस (दुर्ग-आरा) के सामने खड़ा होकर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार शाम करीब 4:30 बजे की है. मृतक की शिनाख्त गोइलकेरा की गम्हरिया पंचायत अंतर्गत रेला गांव निवासी शैलेंद्र अंगरिया के रूप में हुई. वह कांग्रेस नेता स्वर्गीय बीरेंद्र अंगरिया का पुत्र था. छह माह पहले शैलेंद्र के पिता की मौत हो गयी थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग बंद थी. इसके बावजूद शैलेंद्र पैदल क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान डाउन लाइन पर दुर्ग-आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस आ रही थी. ट्रेन के आते देख वह ट्रैक पर खड़ा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने उसके दोनों हाथ कट गये थे. वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी थी. वह घटनास्थल पर तड़प रहा था.दुरंतो एक्सप्रेस को रोकर घायल को चक्रधरपुर भेजा गया
सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक यमुना प्रसाद साहू व रेलकर्मी मौके पर पहुंचे. तबतक युवक की सांस चल रही थी. डाउन ट्रैक पर आ रही दुरंतो एक्सप्रेस को रोककर घायल युवक को उससे चक्रधरपुर भेजा गया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है