Chaibasa News : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी गंभीर
मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के डोमरडीहा स्कूल के पास सड़क दुर्घटना हुई.
चाईबासा.मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के डोमरडीहा स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नाकाहासा गांव निवासी अजीत सामड (22) के रूप में हुई. वहीं, मृतक की शिनाख्त नाकाहासा गांव निवासी चंद्रमोहन सामड (21) के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना की गाड़ी ने घटनास्थल से दोनों युवकों को उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चंद्रमोहन सामड को मृत घोषित कर दिया. उसका साथी अजीत सामड को प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार शाम की है.
पिता की मृत्यु होने पर अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था चंद्रमोहन
लोगों के मुताबिक, दोनों डोमरडीहा गांव की ओर गये थे. वहां से लौटने के दौरान सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों घायलों के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. लोगों ने बताया पिता की मृत्यु होने पर बेटा चंद्रमोहन सामड पुलिस विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था. उसका पिता पुलिस कर्मी थे. चिकित्सकों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जायेगा. घटना से चंद्रमोहन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है