Chaibasa News : साप्ताहिक हाट से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा गंभीर

चक्रधरपुर के नकटी गांव का रहने वाला था मृतक

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:42 PM

चक्रधरपुर. रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग पर नकटी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक नकटी गांव निवासी जुलसी बांकिरा व भरडिया गांव निवासी दुर्गा मुंडू बाइक से नकटी साप्ताहिक हाट बाजार गये थे. लौटने के दौरान नकटी पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसमें दोनों बाइक से दूर फेंका गये. इसमें जुलसी बांकिरा (38) के सिर में गंभीर चोट लगी. वहीं दुर्गा मुंडू (40) भी गंभीर रूप घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर कराइकेला पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची. एंबुलेंस में दोनों घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने जुलसी बांकिरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि दुर्गा मुंडू का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा पर कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर समाजसेवी सदानंद होता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घायलों का इलाज कराने में मदद की.

चाईबासा. सड़क दुघर्टना में बाइक सवार घायल

चाईबासा. चाईबासा रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क दुघर्टना में बाइक सवार गिरकर घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. उसके मुंह और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. घायल रंजन कुमार (26) बिहार के रहने वाला है. वर्तमान में वह चाईबासा रेलवे फाटक के पास किराये के मकान में रहकर राजनगर थाना के चालियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट में काम करता है. उसके साथी ने बताया कि मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज में पीछे से एक बाइक सवार काफी तेजी से चलाते हुए आया और ओवरटेक करने के क्रम में उसकी बाइक से टकरा गया. इससे रंजन कुमार बाइक सहित अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. पीछे बैठे उसका साथी बाल-बाल बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version