Chaibasa News : पिकनिक मना लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
तांतनगर. तुईबारा गांव के पास हुई दुर्घटना, दो सप्ताह पूर्व रांची से चाईबासा आया था अमित
तांतनगर. तुईबारा गांव के पास हुई दुर्घटना, दो सप्ताह पूर्व रांची से चाईबासा आया था अमित
चाईबासा. चाईबासा- तांतनगर मुख्य मार्ग पर तांतनगर नगर ओपी के तुईबाना गांव स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठा साथी घायल हो गया. घटना सोमवार शाम की है. मृतक की पहचान मंझारी थाना के बिदरी गांव निवासी रामेश्वर तामसोय के बेटे अमित तामसोय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और गंभीर रूप से घायल अमित तामसोय को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, अमित तामसोय रांची में ग्रेजुएशन किया था. करीब दो सप्ताह पूर्व ही वह रांची से चाईबासा आया था.बिदरी गांव जाने के लिए पिता से बाइक मांगी थी
घटना की जानकारी मिलते ही माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे. बेटे का शव को देख मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह उनका एकलौता बेटे था. पिता ने बताया कि सोमवार सुबह को बिदरी गांव जाने के लिए बाइक मांगा. इधर, लोगों से जानकारी मिली कि बेटे अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए तांतनगर के संगम गया था. शाम को बाइक से साथी के साथ चाईबासा लौट रहा थे. इसी क्रम में रास्ते में तुइबाना गांव के पास मोड़ पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
स्कूटी से गिरकर युवक गंभीर
चाईबासा. चाईबासा -चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान चाईबासा सदर थाना के पुलहातु निवासी संतोष टोप्पो के रूप में की गयी. हादसे में उसके चेहरे व आंख में गंभीर चोट आयी है. घटना सोमवार शाम की है. उसे घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. जानकारी के मुताबिक, वह चक्रधरपुर से चाईबासा वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा.
जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास
चाईबासा. कुमारडुंगी थाना के खंडखोरी गांव में 14 वर्षीय बालक किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर के आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे बालक किसी बात से नाराज होकर वह जहरीला पदार्थ खा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है