Chaibasa News : हाथी के हमले में युवक गंभीर, साथी ने भागकर बचायी जान

साथी के साथ खेत की ओर गया था घायल, जहां हाथी ने किया हमला

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:59 PM

मनोहरपुर.जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बुधवार सुबह मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात लगभग 10 बजे की है. आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा गांव के गंजू टोला में एक जंगली दंतैल हाथी के हमले में गांव के शंभूनाथ सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गया.

खेत की ओर गया था घायल

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त वह गांव के एक अन्य चिलम टोला के रहने वाले एक साथी के साथ अपने धान के खेत की तरफ़ जा रहा था. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हमला होता देख उसका साथी वहां से भागने में सफल रहा. जबकि हाथी के हमले में शंभूनाथ की दांये कमर की हड्डी टूट गयी. किसी तरह वह हाथी से बचकर सुरक्षित स्थान पर छुप गया था. जानकारी मिलते ही ग्रामीण घायल को गांव ले आये. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल शंभूनाथ को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को तत्काल बीस हज़ार नगद सहायता राशि दी. इसके अलावा वन विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि देने व बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version