Chaibasa News : निर्मल महतो की जीवनी से प्रेरणा लें युवा : शैलेंद्र महतो
आसनतलिया कुड़मी भवन में निर्मल महतो की मूर्ति का अनावरण
चक्रधरपुर. झारखंड कुड़माली भाषा विकास परिषद की ओर से आसनतलिया कुड़मी भवन में निर्मल महतो की मूर्ति लगायी गयी. शनिवार को मूर्ति का अनावरण मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, पूर्व विधायक बहादुर उरांव तथा श्याम सुंदर महतो ने किया. मौके पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो ने कहा कि नयी पीढ़ी को शहीद निर्मल महतो के आदर्शों को अनुश्रवण करना चाहिए. झारखंडी एकता को बचाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. पढ़ लिखकर जो भी बनें, पर समाज की सेवा हमेशा करते रहें. इस मौके पर विजय सिंह गागराई, मालती गिलुवा, पीरु हेम्ब्रम, रामलाल मुंडा, दिनेश जेना, विजय सिंह सामड, दिलीप महतो, श्याम सुंदर महतो, ओमप्रकाश महतो, गनेश्वर महतो, शंकर लाल महतो, बलराज हिंदवार, गौरीशंकर महतो, प्रदीप महतो, सुंदरलाल महतो, उमाकांत महतो, सपन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है