चतरा. मयूरहंड प्रखंड में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. छापेमारी अभियान चला कर सोकी पंचायत भवन के बगल में खाली पड़ी जमीन पर रखे 1.35 हजार लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया. यह कार्रवाई उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा की गयी. टास्क फोर्स में एसडीओ जहुर आलम, डीएमओ मनोज टोप्पो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खान निरीक्षक राजेश हांसदा, बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार शामिल थे. छह घंटे तक लगातार छापेमारी चली. जब्त बालू को वहां की मुखिया मीणा देवी के पति ईश्वरी मेहता के जिम्मे में सौंप दिया गया है. टास्क फोर्स के पहुंचते देख तस्कर व ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि डीएमओ के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक सप्ताह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 1.85 लाख सीएफटी बालू जब्त किया जा चुका है.
संलिप्त पदाधिकारी व कर्मी पर होगी कार्रवाई : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि मयूरहंड प्रखंड में भारी मात्रा में अवैध बालू के भंडारण मिलना पदाधिकारी व कर्मियों की उदासीनता रवैया दर्शाता है. मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच में किसी भी पदाधिकारी व कर्मचारियों की संलिप्तता पायी गयी, तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे पत्थर खनन पट्टों के स्वीकृत क्षेत्र की प्रारंभिक जांच में कुछ में अधिक भूमि में खनन कार्य का मामला प्रकाश में आया है. जिससे राजस्व की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता हैं. पट्टों की प्रशाखीय मापी जारी है. स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से अधिक भूमि पर पत्थर खनन कार्य करने वाले मालिक व संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इटखोरी में बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
इटखोरी. एसडीओ जहूर आलम व डीएसपी मुख्यालय संगीता कुमारी ने रविवार को सुबह इटखोरी में बालू ढुलाई करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा. सभी ट्रैक्टरों को थाना में खड़ा कर दिया. तीनों ट्रैक्टरों के खिलाफ इटखोरी थाना में खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पदाधिकारियों के इस कार्रवाई से बालू का कारोबार करने वालों में हड़कंप है.
हंटरगंज में बालू लदे तीन ट्रैक्टर पकड़ाये
हंटरगंज. सीओ अरुण कुमार मुंडा ने रविवार को विशेष छापामारी अभियान चला कर हंटरगंज-प्रतापपुर रोड स्थित बलुरी गांव के समीप से तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. तीनों ट्रैक्टर बालू लेकर पांडेयपुरा की ओर जा रहे थे. जब्त ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया गया. इस संबंध में सीओ ने थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा.
सीओ ने बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया
पत्थलगड्डा. सीओ उदल राम ने रविवार को अवैध बालू के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान पत्थलगड्डा-हजारीबाग मुख्य पथ पर गोपीपुर के पास से बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. उक्त ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दियाग या है. सीओ ने बताया कि नोनगांव नदी से कुछ तस्करों द्वारा नोनगांव नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बेचने की सूचना मिली थी. अभियान चला कर बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. सीओ ने कहा कि अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है