घर से 1.5 लाख नकद व गहनों की चोरी
शहर से सटे पकरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के घर से मंगलवार की रात 1.5 लाख रुपये नकद और सोने व चांदी के आभूषण की चोरी हो गयी. इस संबंध में विनोद के पिता रामाशीष चौधरी ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है.
चतरा. शहर से सटे पकरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के घर से मंगलवार की रात 1.5 लाख रुपये नकद और सोने व चांदी के आभूषण की चोरी हो गयी. इस संबंध में विनोद के पिता रामाशीष चौधरी ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. श्री चौधरी ने बताया कि रात में सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. इस दौरान मध्य रात्रि करीब एक बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज से गांव के कुछ लोग उठे, तो देखा कि विनोद के घर से कुछ चोर निकले है. उन्होंने इसकी जानकारी मुझे दी. जाकर देखा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के जाकर देखा तो सारा समान बिखरा हुआ था. बक्सा से नकद सहित सोने- चांदी के गहने व जमीन के दस्तावेज थे. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस रात में ही घर पहुंची और मामले की जानकारी ली. रामाशीष ने बताया कि उनका पुत्र विनोद वाहन चालक है. उन्होंने थाना प्रभारी से चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द सभी चोर गिरफ्तार किया जायेगा.
क्षेत्र में चोर सक्रिय, लगातार हो रही चोरी
चतरा सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर सक्रिय हैं. कभी घर तो कभी मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चार दिन पूर्व हेरू डैम स्थित महावीर मंदिर में चोरों ने कई सामान की चोरी कर ली थी. इसके पूर्व भी कई मंदिर व घरों में चोरी की घटना घट चुकी है. पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है, जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. लोगों ने पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है