इटखोरी को मिल रही है सिर्फ सात घंटे बिजली

इटखोरी : प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों में नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर स्थानीय लोग अांदोलन करने के मूड में दिख रहे हैं. बिजली की ऐसी बदतर स्थिति पहले कभी नहीं हुई. बिजली आती है व झलक दिखा कर चली जाती है. प्रखंड के लोगों को मात्र सात घंटे बिजली मिल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:11 AM

इटखोरी : प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों में नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर स्थानीय लोग अांदोलन करने के मूड में दिख रहे हैं. बिजली की ऐसी बदतर स्थिति पहले कभी नहीं हुई. बिजली आती है व झलक दिखा कर चली जाती है. प्रखंड के लोगों को मात्र सात घंटे बिजली मिल रही है. जब से पदमा फीडर से बिजली जोड़ी गयी है, तभी से बिजली की व्यवस्था और खराब हो गयी है.

पावर हाउस से मिली जानकारी के अनुसार पदमा से चार जून से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. इटखोरी पावर हाउस की बिजली काट दी गयी है. चार जून से बंद है पदमा में बिजली: पदमा पावर हाउस के ऑपरेटर चार जून से ही इटखोरी की बिजली काट दिये है. समाचार लिखे जाने तक पांच जून को भी पदमा से बिजली बहाल नहीं की गयी है. गरमी से बेहाल रात जाग कर गुजार रहे हैं लोग: उमस भरी गरमी से बेहाल लोग बिजली नहीं रहने से परेशान हैं.

दिनभर करवट बदल कर व रात जाग कर गुजार रहे हैं. लोग रात में सो नहीं रहे हैं. खरी-खोटी सुननी पड़ती है कर्मियों को: बिजली नहीं रहने का खामियाजा पावर हाउस के कर्मियों को भुगतना पड़ता है. उपभोक्ताओं से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. इस बात को लेकर विभाग के वरीय अधिकारी बेफ्रिक हैं.

Next Article

Exit mobile version